RRC प्रयागराज :: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के अभ्यर्थियों का RRC में पहली बार होगा ऑनलाइन मेडिकल मेमो , पहले मैनुअली मेडिकल मेमो की थी व्यवस्था , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

RRC प्रयागराज :: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के अभ्यर्थियों का RRC में पहली बार होगा ऑनलाइन मेडिकल मेमो , पहले मैनुअली मेडिकल मेमो की थी व्यवस्था , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 

प्रयागराज ने परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए पहली बार ऑनलाइन मेडिकल मेमो की व्यवस्था की है। पिछले कुछ दिनों से चले रहे ग्रुप डी अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अभ्यर्थियों कोे मेडिकल मेमो ऑनलाइन कर दिया है। पूर्व में यह व्यवस्था मैनुअली ही थी। इस वजह से उसमें गड़बड़ी की गुंजाइश रहती थी। दरअसल, ग्रुप डी की शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मैनुअली मेडिकल मेमो अब तक भरना होता था। इस वजह से कुछ अभ्यर्थी मेडिकल मेमो में गड़बड़ी कर देते थे। लेकिन, इस बार आरआरसी ने भर्ती प्रक्रिया के आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए डाटा को ही मेडिकल मेमो से लिंक कर दिया। आरआरसी चेयरमैन विवेक प्रकाश के मुताबिक इस व्यवस्था से परीक्षा प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रहेगी। इसके पूर्व मैनुअली व्यवस्था में अभ्यर्थी आवेदनपत्र के दौरान भरे गए तमाम डाटा बदल देते थे, लेकिन अब ये संभव नहीं है। अभ्यर्थी ने जो डाटा आवेदनपत्र भरने के दौरान भरे थे, वही डाटा उसके मेडिकल मेमो में रहेंगे। इसके अलावा शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की फोटो जो आरआरसी की ओर से ली गई थी, वही फोटो चेस्ट नंबर के साथ मेडिकल मेमो में रहेगी। देश में पहली बार आरआरसी प्रयागराज ने यह व्यवस्था की है।




Previous Post Next Post