इविवि शिक्षक भर्ती पर मंत्रालय ने लगाई रोक , इविवि और कॉलेजों की शिक्षक भर्ती को लेकर कई शिकायतें , अभी तक नहीं हुआ निस्तारण , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

इविवि शिक्षक भर्ती पर मंत्रालय ने लगाई रोक ,  इविवि और कॉलेजों की शिक्षक भर्ती को लेकर कई शिकायतें  , अभी  तक नहीं हुआ निस्तारण , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्ती एक बार फिर फंस गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इविवि और कॉलेजों की शिक्षक भर्ती को लेकर कई शिकायतें हुई हैं, जिनका निस्तारण अभी नहीं हुआ है।.

इसलिए जब तक शिकायतों का निरस्तारण नहीं हो जाता है भर्ती प्रक्रिया को स्थगित रखा जाए। इविवि में शिक्षकों के 558 पदों के लिए 23 अप्रैल को विज्ञापन जारी किया गया था। 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस समय आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया चल रही थी। इस माह के अंत या अगले माह के पहले सप्ताह तक चयन के लिए इंटरव्यू शुरू होने की संभावना थी। केंद्र में सरकार बनने और मंत्रालय का प्रभार नए मंत्री को देने के बाद लगाई गई इस रोक को लेकर कई तरह की चर्चा है। सूत्रों का कहना है कि इविवि में पूर्व में शिक्षकों का जो चयन हुआ है, उसमें हिन्दी सहित कुछ अन्य विभागों के चयन में अनियमितता की गंभीर शिकायतें मंत्रालय के पास पहुंची हैं। .


Previous Post Next Post