बीएड कॉउंसलिंग :: अभी तक 46 हजार अभ्यर्थियों ने जमा की फ़ीस , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

बीएड कॉउंसलिंग :: अभी तक 46 हजार अभ्यर्थियों ने जमा की फ़ीस , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 

 दूसरे दौर की बीएड काउंसलिंग में दूसरे दिन फीस जमा करने वाले अभ्यर्थियों का आंकड़ा 51 हजार तक पहुंच गया। बुधवार को इसमें शामिल अन्य अभ्यर्थियों के लिए फीस जमा करके कॉलेज आवंटन पत्र डाउनलोड करने का अंतिम मौका है। बीएड में दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 1.21 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1.12 लाख ने एडमिशन के लिए कॉलेज लॉक किए हैं। सोमवार से इन अभ्यर्थियों की फीस जमा होने के साथ ही आवंटन पत्र डाउनलोड होने शुरू हो गए। पहले दिन करीब 25 हजार अभ्यर्थियों ने फीस जमा की और मंगलवार रात नौ बजे यह आंकड़ा 51 हजार तक पहुंच गया। परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया बुधवार को फीस जमा करने का अंतिम दिन है। अभ्यर्थी रात 11: 59 बजे तक फीस जमा कर अपना कॉलेज आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद 27 जून से पूल काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। उन्होंने दूसरे चरण में 80 हजार अभ्यर्थियों के फीस जमा करने की उम्मीद जताई है। ऐसे में पूल काउंसलिंग के लिए 50 हजार से ज्यादा सीटें बचने का अनुमान है।




Previous Post Next Post