25 आइपीएस के तबादले

25 आइपीएस के तबादले






 शासन ने शुक्रवार रात 14 जिलों के एसएसपी/ एसपी समेत 25 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें मुरादाबाद के डीआइजी/ एसएपी जे रविंद्र गौड़ भी शामिल हैं। इन्हें डीआइजी एसआइटी लखनऊ बनाया गया है। एसटीएफ में एक अतिरिक्त एसएसपी समेत तीन आइपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है। सरकार की मंशा एसटीएफ और एसआइटी को और मजबूत करने के साथ ही एसटीएफ को चार हिस्सो में बाटने की भी है।
इनमें जे रविंद्र गौड़ को डीआइजी मुरादाबाद से डीआइजी एसआइटी लखनऊ, अमित पाठक को एसएसपी आगरा से एसएसपी मुरादाबाद, जोगेन्द्र कुमार को एसएसपी अयोध्या से एसएसपी आगरा, आशीष तिवारी को एसपी जौनपुर से एसएसपी अयोध्या, शलभ माथुर को सेनानायक, 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर से एसएसपी मथुरा, विपिन कुमार मिश्र को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, वाराणसी से एसपी जौनपुर, रमेश को सेनानायक 48 वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से एसपी फतेहपुर, सुश्री सुनीति को एसपी साइबर क्राइम लखनऊ से एसपी औरैया, डॉ. अजय पाल को एसपी कार्मिक पीएसी मुख्यालय, प्रयागराज से एसपी रामपुर, अनुराग आर्य को एसपी बलरामपुर से एसपी मऊ, अनुराग वत्स को एसपी सुल्तानपुर से एसपी कानपुर देहात, सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज को एसएसपी मथुरा से एसएसपी एसटीएफ लखनऊ, अवधेश कुमार पांडेय को सेनानायक 39 वीं वाहिनी पीएसी, मिर्जापुर से एसपी मिर्जापुर, श्रीपति मिश्र को एसपी सर्तकता, अधिष्ठान, लखनऊ से एसपी देवरिया भेजा गया है। इनके अलावा देवरंजन वर्मा को एसपी संबद्ध डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलरामपुर, हिमांशु कुमार को एसपी रेलवे प्रयागराज से एसपी सुल्तानपुर, कैलाश सिंह को एसपी प्रशिक्षण मुख्यालय फतेहपुर से एसपी लखनऊ, हरीश चंद्र को एसपी औरैया से एसपी विशेष जांच लखनऊ, शिवहरि मीना को एसपी रामपुर से एसपी पुलिस प्रशिक्षण मुख्यालय उन्नाव, सुरेंद्र बहादुर को एसपी मऊ से एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी , शचिन्द्र पटेल को एसपी फिरोजाबाद से एसपी यूपी पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज , अमित कुमार को एसपी मिर्जापुर से एसपी एसटीएफ वाराणसी, राठौर किरीट को एसपी देवरिया से एसपी हरिभाई एसआइटी लखनऊ, राधेश्याम को एसपी कानपुर से एसपी नियम देहात एवं ग्रंथ लखनऊ, कुलदीप नारायण को सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी से एसटीएफ मेरठ भेजा गया।





Previous Post Next Post