बीएड कॉउंसलिंग 2019 :: दूसरे चरण में 1.21 लाख अभ्यर्थी आज से चुनेगे कॉलेज , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बीएड कॉउंसलिंग 2019 :: दूसरे चरण में 1.21 लाख अभ्यर्थी आज से चुनेगे कॉलेज , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर   



बीएड में पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। अब दूसरे चरण के 1.21 लाख अभ्यर्थियों को कॉलेज चुनने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद उनकी फीस जमा होगी और फिर कॉलेज आवंटित होगा। बीएड के पहले चरण की काउंसलिंग में 82 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें सिर्फ 62,500 अभ्यर्थियों ने ही फीस जमा की। मंगलवार को सारी प्रक्रिया पूरी करके कॉलेज आवंटित कर दिए गए हैं। वहीं, दूसरे चरण की काउंसलिंग में एक लाख 21 हजार 500 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि अब यह अभ्यर्थी 19-21 जून तक कॉलेज का विकल्प चुनेंगे। इस बार छात्र-छात्राएं जितने चाहें कॉलेज चुन सकते हैं। उन्होंने सलाह दी है कि अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेज भरें ताकि उन्हें कोई न कोई कॉलेज मिल जाए। 22-24 जून तक इन अभ्यर्थियों की फीस जमा होगी और इसके साथ ही कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

करीब 30 हजार सीटों के लिए पूल काउंसिलंग
दो चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 28 जून से पूल काउंसलिंग होगी। पहले चरण की काउंसलिंग में 62,500 सीटें लॉक हो गई हैं। दूसरे चरण में 1,21,500 अभ्यर्थियों के पंजीकरण के बाद करीब 30 हजार सीटें खाली बचेंगी। इन सीटों के लिए पूल काउंसलिंग में पंजीकरण कराया जाएगा।



Previous Post Next Post