यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2013 :: नए चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए करना होगा अभी और इंतज़ार , दिसंबर के बाद ही शुरू हो सकेगा प्रशिक्षण , दरोगा भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण अब 24 जून से , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2013 :: नए चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए करना होगा अभी और इंतज़ार , दिसंबर के बाद ही शुरू हो सकेगा प्रशिक्षण ,  दरोगा भर्ती  में चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण अब 24 जून से , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





हाल ही में घोषित 2013 सिपाही भर्ती के शेष परिणाम में चयनित 2088 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर खाली न होने से यह स्थिति बनी है। प्रशिक्षण निदेशालय के केंद्रों पर 2018 सिपाही भर्ती के चयनित 41520 अभ्यर्थियों में से 23238 अभ्यर्थियों का 6 माह का प्रशिक्षण चल रहा है। यह प्रशिक्षण 2 दिसंबर को पूरा होगा। इसके बाद ही इन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा सकेगा। भर्ती बोर्ड ने 2013 के सभी लंबित मामलों को निस्तारित करते हुए 2088 अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम 10 जून को घोषित किया था। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची डीजीपी मुख्यालय भेज दी है। यहां से यह सूची प्रशिक्षण निदेशालय को भेजी जाएगी जहां ट्रेनिंग की रूपरेखा तय की जाएगी। प्रशिक्षण निदेशालय के एडीजी संजय तरडे ने कहा कि उन्हें अब तक इन 2088 अभ्यर्थियों की सूची नहीं मिली है। सूची मिलने पर डीजीपी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दिसंबर से पहले प्रशिक्षण शुरू होना मुश्किल
वैसे नए चयनित अभ्यर्थियों का दिसंबर से पहले प्रशिक्षण शुरू होना मुश्किल नजर आ रहा है। सिपाही भर्ती 2018 में चयनित 41520 में से 23238 और पीएसी भर्ती 2015 के 1406 सिपाही अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 94 केंद्रों पर चल रहा है। जो 2 दिसंबर का पूरा होगा।

उसके बाद सिपाही भर्ती 2018 के शेष लगभग 18 हजार पीएसी के सिपाहियों का प्रशिक्षण होगा, उन्हीं के साथ इन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी है। 2013 सिपाही भर्ती के जो शेष परिणाम जारी हुए हैं उसमें 2052 महिलाएं हैं और 36 पुरुष। ऐसे में महिलाओं का प्रशिक्षण अलग केंद्रों पर ही होगा।

अब 24 से होगा उप निरीक्षकों का प्रशिक्षण
उप निरीक्षक सीधी भर्ती 2018 में चयनित 2410 उप निरीक्षकों का एक वर्ष का प्रशिक्षण 24 जून से शुरू होगा। पहले यह 20 जून से होना था, लेकिन किन्हीं वजहों से यह समय बढ़ा दिया गया है। उप निरीक्षक के जिन 2410 पदों पर प्रशिक्षण होना है उसमें 2248 पद उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के हैं इसमें महिलाओं की संख्या 305 है। जबकि प्लाटून कमांडर के 162 पद हैं। 



Previous Post Next Post