जुलाई में 1290 आंगनबाड़ी केंद्रों पर भर्तियां होंगी , ' दिसंबर में ही सेविका-सहायिका के लिए जमा हुए थे आवेदन . , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

जुलाई में 1290 आंगनबाड़ी केंद्रों पर भर्तियां होंगी   , ' दिसंबर में ही सेविका-सहायिका के लिए जमा हुए थे आवेदन . , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





जिले में 1290 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सेविका-सहायिका के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जुलाई तक इन केंद्रों के लिए भर्तियां हो जाएंगी।.

सभा के दौरान कई जगह हंगामे भी हो रहे हैं। इससे निपटने के लिए जिला प्रोग्राम की डीपीओ ने सभी सीडीपीओ को आमसभा के दौरान पुलिस बल रखने व सभा की वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है। 1290 नए केंद्रों में 1196 अतिरिक्त आंगनबाड़ी व 94 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों के लिए बीते दिसम्बर में सेविका-सहायिका पद के लिए आवेदन लिया गया। 20 जनवरी को मेधा सूची का प्रकाशन किया गया। इस प्रकाशन के बाद से ही लोगों की आपत्ति आनी शुरू हो गई। इस कारण बहाली की प्रक्रिया रोक दी गई थी। बाद में आचार संहिता लागू होने के कारण चयन का कार्य नहीं शुरू किया गया। चुनाव खत्म होने के बाद आमसभा की तिथि निकाली गई और चयन करने का आदेश दिया गया। .

Previous Post Next Post