10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती :: विवादित विषय में ही सबसे ज्यादा पद , सामाजिक विज्ञानं विषय के 1854 पदों पर होनी है शिक्षकों की भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

10768 एलटी  ग्रेड शिक्षक भर्ती :: विवादित विषय में ही सबसे ज्यादा पद , सामाजिक विज्ञानं विषय के 1854 पदों पर होनी है शिक्षकों की भर्ती , क्लिक करे  और पढ़े पूरी खबर 



एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर लीक मामले में जिन दो विषयों को लेकर विवाद सामने आया है, उनमें से एक सामाजिक विज्ञान विषय में एलटी ग्रेड शिक्षक के सर्वाधिक पद हैं। परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी और एसटीएफ की जांच में अब इस विषय का परिणाम फंस गया है। साथ ही दूसरा विवाद हिंदी विषय को लेकर था और इस विषय में 1433 पदों पर भर्ती होनी है लेकिन, अब इसका रिजल्ट भी फंसेगा। हालांकि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि सभी विषयों का परिणाम घोषित किया जाए लेकिन, परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब आयोग भी फूंक-फूंक कर कदम रखेगा। एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय का पेपर आउट हुआ था। एसटीएफ ने आयोग को पत्र भेजकर यह भी कहा था कि परीक्षा का रिजल्ट रोक दिया जाए लेकिन, आयोग ने कई विषयों के परिणाम घोषित कर दिए।

इसी बीच एसटीएफ ने परीक्षा नियंत्रक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और शासन ने भी परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को निलंबित कर दिया। ऐसे में सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय का परिणाम फंसना तय माना जा रहा है। इन दोनों विषयों का परिणाम आयोग ने अब तक घोषित नहीं किया है। सामाजिक विज्ञान विषय में कुल 1854 पदों में से पुरुष शाखा के 926 और महिला शाखा के 928 पद हैं। वहीं, हिंदी विषय में कुल 1433 पदों में से पुरुष शाखा के 696 और महिला शाखा के 737 पद हैं। आयोग ने अब तक सात विषयों में 1343 पदों का परिणाम ही जारी किया है और इन विषयोें में चयनितों के अभिलेखों का सत्यापन 11 जून से संभावित है लेकिन अब इस पर भी संकट मंडराता नजर आ रहा है।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


 


Previous Post Next Post