सिपाही भर्ती परीक्षा में बिचौलियों की घुसपैठ

सिपाही भर्ती परीक्षा में बिचौलियों की घुसपैठ








 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की केंद्रीय बलों में सिपाही भर्ती 2018 की परीक्षा में बिचौलिए तेजी से सक्रिय हो गए हैं। लिखित परीक्षा का परिणाम 21 जून को आना अनुमानित है। प्रदेश के कई जिलों में इस परीक्षा के अभ्यर्थियों से उत्तीर्ण कराने के नाम पर बड़ी रकम ऐंठने का खेल चल रहा है। 

इन बिचौलियों में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों के नाम भी अभ्यर्थियों की ओर से लिए जा रहे हैं। यह जानकारी एसएससी में भी है। लेकिन, लिखित शिकायतें नहीं होने पर विधिक कार्रवाई नहीं कराई गई है।

एसएससी की सिपाही (जीडी) परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च 2019 तक हुई है। बिचौलियों ने पास कराने को केंद्रीय सुरक्षा बलों में भर्ती कराने तक का ठेका ले लिया।

 कानपुर व कानपुर देहात (रमाबाई नगर) के कुछ अभ्यर्थियों की शिकायत है कि एडवांस रकम ली है। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि परीक्षा ऑनलाइन होती जिसके रिकॉर्ड गोपनीय होते हैं।

 अगर परीक्षा पास कराने के नाम पर कोई धन ऐंठ रहा है तो इसकी शिकायत डीएम से करें। लिखित शिकायत आती है और पुष्टि होती है तो विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel

Previous Post Next Post