उच्च शिक्षण संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने की मुहिम तेज

उच्च शिक्षण संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने की मुहिम तेज


च्च शिक्षण संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने की मुहिम अब और तेज होगी। सरकार ने जल्द ही कुछ और संस्थानों को इनमें शामिल करने के संकेत दिए हैं। फिलहाल इस मुहिम ने उस समय जोर पकड़ा है, जब हाल ही में यूजीसी ने 19 और संस्थानों को इनमें शामिल करने की सिफारिश की है।

इससे पहले भी यूजीसी की पांच संस्थानों को विश्व स्तरीय बनाने की सिफारिशें लंबित हैं। सरकार ने अब तक सिर्फ छह संस्थानों को ही विश्वस्तरीय बनाने की मुहिम से जोड़ा है। इनमें आइआइटी बांबे, दिल्ली के साथ आइआइएससी बेंगलोर सहित तीन निजी क्षेत्र के संस्थान शामिल हैं।

 सरकार की ओर यह संकेत तब आया है, जब विश्वस्तरीय संस्थानों के चयन से जुड़ी उच्चस्तरीय कमेटी ने पहली खेप में घोषित छह संस्थानों की प्रगति का ब्योरा लिया है। साथ ही जल्द ही इससे जुड़ी रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रलय को भी देने को कहा है। खासबात यह है कि कमेटी ने इनमें जियो संस्थान की प्रगति को लेकर भी रिपोर्ट दी है।



Previous Post Next Post