UPPSC ::: सहायक अभियंता भर्ती 2013 के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया हुई पूरी , माह भर में रिजल्ट जारी होना संभावित , 819 पदों पर होनी है भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPSC ::: सहायक अभियंता भर्ती 2013 के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया हुई पूरी , माह भर में रिजल्ट जारी होना संभावित , 819 पदों पर होनी है भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2013 के तहत सहायक अभियंता (एई) के 819 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को पूरी हो गई। अंतिम चयन परिणाम माह भर में आने की संभावना है। हालांकि आयोग ने तीन साल बाद भी अवर अभियंता (जेई) के 3222 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है, जिससे जेई के अभ्यर्थियों में नाराजगी है। सहायक और अवर अभियंता के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अप्रैल 2016 में आयोजित की गई थी। आयोग ने इस साल फरवरी में एई के पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था, जिसमें 2641 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था। इंटरव्यू एक मार्च से चार अप्रैल तक आयोजित किया गया। इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अंतिम चयन परिणाम तैयार किया जाएगा।
आयोग के सूत्रों का कहना है कि अंतिम चयन परिणाम आने में कम से कम एक माह का समय लग सकता है।

उधर, जेई के 3222 पदों पर भर्ती के लिए तीन साल पहले लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने आयोग में धरना-प्रदर्शन भी किया था लेकिन आयोग के किसी प्रतिनिधि से उनकी वार्ता नहीं हुई। उन्हें आयोग से किसी अफसर ने फोन पर सिर्फ यही आश्वासन दिया कि रिजल्ट के लिए जुलाई तक इंतजार करें। आयोग के इस रुख से जेई के अभ्यर्थियों में नाराजगी है।


Previous Post Next Post