UPPSC :: 10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के आयोजन को बीते आठ माह , आठ माह बाद आयोग जारी कर पाया सिर्फ 1 प्रतिशत पदों का रिजल्ट , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPSC :: 10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के आयोजन को बीते आठ माह , आठ माह बाद आयोग जारी कर पाया सिर्फ 1 प्रतिशत पदों का रिजल्ट , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के आयोजन को साढ़े आठ माह हो चुके हैं और आयोग ने अब तक एक फीसदी पदों का परिणाम ही घोषित किया है। अभ्यर्थी अड़े हैं कि आयोग सभी विषयों का भर्ती परिणाम एक साथ जारी करे। इसी के मद्देनजर अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले सोमवार से आयोग में बेमियादी धरना देने का निर्णय लिया है। राजकीय विद्यालयों में 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के कुल 10768 पदों पर भर्ती होनी है और आयोग अब तक चार विषयों में 117 पदों का परिणाम ही घोषित कर सका है। इनमें कृषि विषय के 19, संगीत पुरुष शाखा के आठ, संगीत महिला शाखा के 60, गृह विज्ञान पुरुष शाखा का एक पद और वाणिज्य के 29 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब आयोग में जाकर आंदोलन किया जाता है तो कुछ दिनों बाद किसी ऐसे विषय का परिणाम जारी कर दिया जाता है, जिसमें पदों की संख्या बहुत कम है।

अब भी लाखों अभ्यर्थियों को अपने-अपने विषय के परीक्षा परिणाम का इंतजार है। सबसे अधिक 1854 पद सामाजिक विज्ञान विषय के हैं। आयोग ने इस विषय का परिणाम भी जारी नहीं किया है। रविवार को हुई अभ्यर्थियों अभ्यर्थियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार किसी एक विषय की बात नहीं होगी, बल्कि यह मांग की जाएगी कि आयोग सभी विषयों का परिणाम एक साथ जारी करे। अगर आयोग अभ्यर्थियों की राहत नहीं देता है तो धरना जारी रहेगा। बैठक में विक्की खान, सौरभ वर्मा, दुर्जेंद्र सिंह, कुलदीप यादव, विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।




Previous Post Next Post