असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में ढेरो गलतिया , UPHESC ने जारी की आठ विषयो की संशोधित उत्तरकुंजी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में ढेरो गलतिया , UPHESC ने जारी की आठ विषयो की संशोधित उत्तरकुंजी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने विज्ञापन संख्या-47 के तहत एक विषय वाणिज्य और विज्ञापन संख्या-46 के तहत सात विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी। उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आयोग ने जिन विषयों की उत्तरकुंजी जारी की है, उनकी परीक्षा पहले चरण में पिछले साल 15 दिसंबर को आयोजित की गई थी। पहले चरण में कुल 24 विषयों की परीक्षा हुई थी, जिसमें आयोग ने आठ विषयों की उत्तरकुंजी जारी की है। अलग-अलग विषयों की परीक्षा में कुल 100 सवाल आए थे। सामान्य अध्ययन के 30 सवाल सभी विषयों की परीक्षा में कॉमन रूप से पूछे गए थे, जबकि बाकी के 70 सवाल विषयों से संबंधित थे। आयोग की ओर से जारी अंतिम उत्तरकुंजी में सामान्य अध्ययन के पेपर में दो सवालों के दो-दो विकल्प सही माने गए हैं और एक सवाल को डिलीट किया गया है। ‘ए’ सिरीज की बुकलेट में सामान्य अध्ययन (जीएस) की प्रश्न संख्या 15 में विकल्प ‘ए’ एवं ‘सी’ और प्रश्न संख्या 16 में विकल्प ‘बी’ एवं ‘डी’ को सही माना गया है, जबकि सवाल संख्या 19 को हटा दिया गया है। इसके अलावा विषयों में भी कुछ सवालों के दो विकल्प सही माने गए हैं और कुछ सवाल डिलीट किए गए हैं।

विज्ञापन संख्या 46 के तहत पहले चरण में हुई 23 विषयों में से अब 16 विषयों की अंतिम उत्तरकुंजी आना बाकी है। इन विषयों के पेपर को लेकर आईं आपत्तियों का निस्तारण चल रहा है। दूसरे चरण में पांच जनवरी को छह और तीसरे चरण में 12 जनवरी को छह विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। विज्ञापन संख्या 47 के तहत कुल 35 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती होनी है। फिलहाल अभी पहले चरण में विज्ञापन संख्या 47 के तहत हुई 23 विषयों में से 16 विषयों के सवालों को लेकर आईं आपत्तियों का निस्तारण चल रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।


Previous Post Next Post