NIRF ने जारी की देश के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग , इविवि इस बार टॉप 200 से बाहर , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

NIRF ने जारी की देश के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग , इविवि इस बार टॉप 200 से बाहर , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने सोमवार को देश के टॉप 200 विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं अन्य श्रेणियों में शिक्षण संस्थानों की सूची जारी कर दी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) को इस बार तगड़ा झटका लगा और इविवि टॉप 200 में भी जगह नहीं बना सका। इविवि की रैंकिंग लगातार तीसरे साल गिरी है। हालांकि इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में टॉप 100 में शामिल एमएनएनआईटी और ट्रिपल आईटी की रैकिंग में मामूली सुधार हुआ है। एनआईआरएफ में कई श्रेणियों में रैंकिंग जारी की है। एनआईआरएफ रैंकिंग की व्यवस्था वर्ष 2016 से लागू की गई है। पहले साल इविवि को देश भर के विश्वविद्यालयों में 68वां स्थान मिला था। 2017 की रैंकिंग में इविवि 27 पायदान नीचे चला गया और विश्वविद्यालय को 95वीं रैंक मिली। वर्ष 2018 की रैंकिंग में इविवि की हालत और बदतर हो गई। उसे टॉप 100 से बाहर जाना पड़ा और 144वां स्थान मिला। इस बार स्थिति और शर्मनाक हो गई है। इविवि को देश के टॉप 200 शिक्षण संस्थानों में भी जगह नहीं मिली है।

हालांकि इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) और राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) की रैंकिंग में कुछ सुधार हुआ है। एमएनएनआईटी को इस बार 42वीं रैंक मिली है जबकि पिछली बार 48वीं रैंक हासिल हुई थी। वहीं, ट्रिपल आईटी को पिछली बार 90वीं रैंक मिली थी लेकिन इस बार संस्थान ने आठ पायदान की छलांग लगाकर 82वीं रैंक हासिल की है। एमएनएनआईटी को इस बार की रैंकिंग में 47.47 और ट्रिपल आईटी को 37.74 अंक प्राप्त हुए हैं।

टॉप फाइव शिक्षण संस्थान
ओवरऑल श्रेणी
संस्थान  अंक
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास 83.88
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलूरू 82.28
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली 78.69
4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे 78.62
5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर 74.31
विश्वविद्यालय श्रेणी
संस्थान अंक
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलूरू 82.28 
2. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली 68.68
3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी 64.55
4. हैदराबाद विश्वविद्यालय 61.85
5. कलकत्ता विश्वविद्यालय 60.87
इंजीनियरिंग श्रेणी
संस्थान अंक
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास 89.05
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली 85.36
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे 84.40
4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर 79.31
5. इंडियन इंस्टीट्यूटी ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर 77.57



Previous Post Next Post