DAILY CURRENT AFFAIRS IN ONE LINER :: 09 APRIL , CLICK HERE AND READ

DAILY CURRENT AFFAIRS IN ONE LINER :: 09 APRIL , CLICK HERE AND READ




•    वह देश जहां हाल ही में सुरक्षित ऑनलाइन कंटेंट के लिए ‘Online harms White Paper’ जारी किया गया है – ब्रिटेन


•    वह भारतीय ऑनलाइन गेमिंग जिसे पहली बार गेमिंग यूनिकॉर्न प्राप्त हुआ है – ड्रीम-11


•    वह कॉलेज जिसे NIRF रैंकिंग 2019 में पहला स्थान हासिल हुआ है – मिरांडा हाउस


•    इन्हें हाल ही में आईमा (AIMA) अवार्ड्स-2019 में एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर का ख़िताब दिया गया है – संजीव बजाज


•    वह रेंगने वाला जीव जिसके जीन में हाल ही में वैज्ञानिकों ने सफलतापूर्वक बदलाव किया है – छिपकली


•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग-2019 जारी कर दी जिसमें जिस आईआईटी ने ओवरऑल शीर्ष रैंकिंग हासिल की- आईआईटी मद्रास


•    भारत और जिस देश के बीच 26 मार्च से 8 अप्रैल के बीच ‘मित्र शक्ति’ नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया- श्रीलंका


•    जिस देश के ग्रैहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है- ऑस्ट्रेलिया


•    अमेरिका ने 08 अप्रैल 2019 को जिस देश की सेना रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है- ईरान


•    विश्व बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत


Previous Post Next Post