DAILY CURRENT AFFAIRS IN ONE LINE :: 17 APRIL , CLICK HERE AND READ

DAILY CURRENT AFFAIRS IN ONE LINE :: 17 APRIL , CLICK HERE AND READ




•    अफीका का वह देश जहां गूगल ने हाल ही में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस केंद्र आरंभ किया है – घाना

•    भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र का नाम जिसकी अगुवाई वाली टीम द्वारा तैयार क्यूबसैट को नासा द्वारा अंतरिक्ष में भेजा जायेगा – केशव राघवन

•    सोनी द्वारा जापान में आरंभ की गई टैक्सी सेवा का नाम है – S.Ride

•    वह देश जहां वैज्ञानिकों ने 3डी प्रिंटर से एक हृदय बनाया है  - इज़राइल

•    वह यूनिवर्सिटी जिसके वैज्ञानिकों द्वारा केपलर-47 प्रणाली में तीसरा ग्रह खोजा गया - सैन डिएगो यूनिवर्सिटी

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा जिस हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से चाइनीज़ वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक हटा दिया गया है- मद्रास हाईकोर्ट

•    वह दिग्गज गायिका जिसने फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने का 16 अप्रैल 2019 को घोषणा किया- लता मंगेशकर

•    विश्व के सबसे बड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- संयुक्त अरब अमीरात

•    दक्षिणी सूडान के संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) में सेवा दे रहे कुल जितने भारतीय शांतिरक्षकों को उनके बलिदान एवं समर्पण के लिए पदक देकर सम्मानित किया गया है-150

•    जिस भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गुडविल एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है- मिताली राज



Previous Post Next Post