DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI : 15 APRIL , CLICK HERE AND READ

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI : 15 APRIL , CLICK HERE AND READ 




•    भारत ने 15 अप्रैल 2019 को ओडिशा तट से स्वदेश निर्मित किस सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किया- निर्भय

•    जिस भाषा के कवि के. सिवा रेड्डी को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान 2018 के लिए चुना गया है- तेलुगु

•    भारत और वह देश जिसके बीच बीमा संबंधों को बढ़ावा देने हेतु 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' से एलिस जी वैद्यन को सम्मानित किया गया- यूके

•    संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 से जिस साल के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है-2019

•    भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जिस देश में अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है- इंग्लैंड

•    वह स्थान जहां विश्व के सबसे बड़े विमान ने हाल ही में सफल उड़ान भरी – कैलिफ़ोर्निया

•    वह नेता जिनपर धार्मिक आधार पर वोट मांगने के कारण 72 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है – योगी आदित्यनाथ

•    वह भारतीय महिला मुक्केबाज जिन्होंने हाल ही में 54 किग्रा श्रेणी में मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में स्वर्ण पदक जीता – मीना कुमारी

•    वह देश जहां विश्व का सबसे बड़ा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन आयोजित किया जायेगा – यूएई

•    फ़िनलैंड में हुए आम चुनावों में वह पार्टी जिसे बहुमत प्राप्त हुआ है – सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी




Previous Post Next Post