यूपी बोर्ड :: अभ्यर्थियों के लिए पहले दिन नहीं शुरू हो सका ग्रीवांस सेल , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी बोर्ड :: अभ्यर्थियों के लिए पहले दिन नहीं शुरू हो सका ग्रीवांस सेल , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की समस्या के समाधान के लिए गठित ग्रीवांस सेल प्रयागराज क्षेत्रीय केंद्र में पहले दिन शुरू नहीं हो सका। बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों की सहायता के लिए गठित ग्रीवांस सेल में परीक्षार्थी ई-मेल और फोन से 2019 की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षाओं से संबंधित अपनी समस्याओं (अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन, विषय संशोधन) से जुड़े विवरण अपने-अपने परिक्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रात: 10 से शाम पांच बजे तक समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय केंद्र अपर सचिव शिव प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि पहले दिन ग्रीवांस सेल शुरू नहीं हो सका, यह सोमवार से नियमित काम करेगा। परीक्षार्थी अपनी शिकायत क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के फोन नंबर 0532-2423265 एवं ई-मेल roallahabad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

कम अंक पाने वाले न हों निराश, अंकों के पैमाने से नहीं बनता कैरियर
प्रयागराज। हाईस्कूल में बढ़ोतरी तो इंटरमीडिएट के परिणाम में गिरावट दर्ज की गई है। अच्छे अंक के साथ परीक्षा पास करने वाले जहां खुश हैं तो यूपी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक पाने से पीछे रह गए छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। मनोविज्ञानशाला उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मनोविज्ञानी डॉ. कमलेश तिवारी का कहना है कि परीक्षा पास करना ही एक विद्यार्थी का लक्ष्य नहीं होता है, अच्छे नागरिक बनने के लिए जीवन में अच्छे मूल्यों को उतारना आवश्यक है। डॉ. तिवारी का कहना है कि परीक्षार्थी अच्छे अंक पाने के बाद इस गुमान में न रहें कि हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा का अच्छा अंक उन्हें हर मुश्किल से आगे ले जाएगा। कम अंक पाने वाले निराश हुए बिना आगे की तैयारी में जुट जाएं।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post