रेलवे में सहायक लोको पॉयलेट के अभ्यर्थी फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए भटकते रहे दिनभर ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

रेलवे में सहायक लोको पॉयलेट के अभ्यर्थी फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए भटकते रहे दिनभर ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




रेलवे में सहायक लोको पॉयलेट के अभ्यर्थी फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं से उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है। रेलवे में करीब 63 हजार पदों पर भर्ती निकली है। सोमवार को पूरा दिन अभ्यर्थी सर्टिफिकेट के लिए परेशान रहे। .

दिन भर भटकते रहे .

बलरामपुर, लोहिया और केजीएमयू में अभ्यर्थियों ने आंखों की जांच कराई। लेकिन उनके फिटनेस सर्टिफिकेट पर कोई डॉक्टर हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं है। बाद में अभ्यर्थी सीएमओ कार्यालय पहुंचे। वहां शिकायत भी की, लेकिन कोई हल देर शाम तक नहीं निकल सका। अभ्यर्थी अगले दिन आने की बात कहकर लौट गए। इससे पहले निराश दर्जनों अभ्यर्थी बलरामपुर अस्पताल के निदेशक के कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थी पूरन ने बताया कि तीन प्रकार की आंखों की जांच होनी है। अभ्यर्थियों ने बताया कि लोहिया अस्पताल से भी लौटाया गया। .


Previous Post Next Post