यूपी पुलिस में एसआई के बेटे ने पास की सिविल सेवा परीक्षा , 357वीं रैंक हासिल की , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 यूपी पुलिस में एसआई के बेटे ने पास की सिविल सेवा परीक्षा , 357वीं रैंक हासिल की , क्लिक करे और पढ़े पूरी  खबर




यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर के बेटे ने सिविल सेवा परीक्षा में 357वीं रैंक हासिल की है। एसआई के परिवार में खुशी का माहौल है। रविवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी बधाई देने पहुंचे।.
मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले जगन्नाथ मिश्रा यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। उनका बेटा सौरभ मिश्रा लखनऊ के केन्द्रीय विद्यालय से 12वीं पास करने के बाद 2013 में लोनी की लालबाग कॉलोनी में अपनी मौसी राजेश्वरी त्रिपाठी के घर आ गए थे। सौरभ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीआर अम्बेडकर कॉलेज से ज्योग्राफी ऑनर्स से ग्रेजुएशन की और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। सौरभ ने बताया कि वह रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ते थे। इस वर्ष उसने 357वीं रैंक हासिल की। सौरभ के परिवार में पिता के अलावा मां संगीता मिश्रा और बड़ी बहन सुरभि है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता को दिया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर रविवार सुबह सौरभ के घर लालबाग पहुंचे और उन्हें बधाई दी।.


Previous Post Next Post