काम की खबर :: ईपीएफओ में 30 तक ठीक करा लें ब्योरा वरना पेंशन रुकेगी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

काम की खबर :: ईपीएफओ में 30 तक ठीक करा लें ब्योरा वरना पेंशन रुकेगी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




यूपी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े पांच लाख पेंशन खातों का ब्योरा अपडेट नहीं है। इन खातों में बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर में गड़बड़ियां सामने आई हैं। संगठन ने इन्हें सुधारने के लिए पेंशनरों को अप्रैल तक का समय दिया है। ऐसा नहीं करने पर ईपीएफओ पेंशन के क्लेम फॉर्म का निस्तारण रोक देगा। ईपीएफओ के केन्द्रीय अपर आयुक्त राजेश बंसल ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को खातों को अपग्रेड करने का काम तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद ईपीएफओ कानपुर सभी पेंशनरों का डाटा अपडेट कर रहा है। .

इसी दौरान पता चला कि 40 फीसदी से ज्यादा पेंशनरों के खाते में दर्ज मोबाइल नंबर गलत हैं या हैं ही नहीं। साथ ही तमाम पेंशन खातों में बैंक खाता नंबर भी पुराना है या फिर उसमें साफ ब्योरा दर्ज नहीं किया गया है। ऐसे में डाटा बेस बनाने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। अब संगठन ने चेतावनी दी है कि 30 अप्रैल तक पेंशनर अपने खाते से जुड़ी जरूरी जानकारियां ठीक करा लें। इसके बाद पेंशन के क्लेम फॉर्म रोक दिए जाएंगे। इससे रिटायर हो चुके या होने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी होगी।.


Previous Post Next Post