बीएड प्रवेश परीक्षा 2019 का आयोजन आज , 6.09 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बीएड प्रवेश परीक्षा 2019 का आयोजन आज , 6.09 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल , क्लिक करे और  पढ़े पूरी खबर  

बीएड की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आज सोमवार को होगी। 15 जिलों में 1216 केंद्रों पर 6 लाख 9 हजार 209 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर परीक्षा की निगरानी करेंगे। पहली पाली में पेपर सुबह नौ से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच होगा। इस बार बीएड की राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को दी गई है। सोमवार को होने वाली यह परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय प्रत्येक परीक्षा केंद्र की ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी करेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा के बीच केंद्र से बाहर नहीं आने दिया जाएगा। केंद्र पर अध्यक्ष, केंद्र सहायक, पर्यवेक्षक और डीएम की ओर से नामित केंद्र प्रतिनिधि को ही मोबाइल रखने की छूट होगी। उपस्थिति बायोमीट्रिक के जरिए होगी। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में पीसीओ, इंटरनेट कैफे एवं फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को भेजे रिमाइंडर
दो-चार सौ अभ्यर्थियों को छोड़कर अधिकांश के प्रवेशपत्र डाउनलोड हो चुके हैं। इसके चलते रविवार को विश्वविद्यालय की ओर से भी प्रतिभागियों को प्रवेशपत्र डाउनलोड करने के लिए तीन-तीन रिमाइंडर भेजे गए हैं।

अभ्यर्थियों के लिए खास बिंदु
- परीक्षा शुरू होने से अधिकतम 30 मिनट पहले और शुरू होने के अधिकतम 30 मिनट बाद तक केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी।
- मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर आदि प्रतिबंधित होगा। 
- परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र की दो प्रति के साथ ही वैध पहचान प्रमाणपत्र साथ लाना होगा।
जिलेवार प्रतिभागी एवं परीक्षा केंद्र
आगरा : 4497 : 89
अलीगढ़ : 17613 : 35
अयोध्या : 23668 : 47
आजमगढ़ : 36778 : 73
बरेली : 35688 : 71
गाजियाबाद : 25154 : 50
गोरखपुर : 50776 : 102
जौनपुर : 32069 : 64
झांसी : 17291 : 34
कानपुर : 45590 : 91
लखनऊ : 72545 : 145
मेरठ : 49065 : 98
मुरादाबाद : 34490 : 69
प्रयागराज : 59940 : 120
वाराणसी : 64035 : 128


बरेली में 71 केंद्रों पर 35 हजार से 
 जिले में 71 केंद्रों पर 35 हजार 688 परीक्षार्थी आज सोमवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा देंगे। इसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर बायोमीट्रिक, सीटिंग प्लान समेत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बरेली में परीक्षा देने वालों में शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत एवं आसपास के कुछ अन्य जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं, जिसके चलते रविवार रात को ही बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो रात भर जारी रहा। 

बीएड की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को दो पालियों में परीक्षा होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर कुलपति और मेरे समेत पूरी टीम मौजूद रहेगी। - प्रो. बीआर कुकरेती, राज्य समन्वयक, बीएड प्रवेश परीक्षा




Previous Post Next Post