UPPSC पीसीएस 2015 व एपीएस 2010 भर्ती पर सीबीआई जाँच हुई तेज , जाँच टीम जल्द ही एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPSC पीसीएस 2015 व एपीएस 2010 भर्ती पर सीबीआई जाँच हुई तेज , जाँच टीम जल्द ही एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई की एक और टीम शुक्रवार को प्रयागराज पहुंच गई। इस टीम में शामिल अफसरों ने पीसीएस 2015 और अपर निजी सचिव (एपीएस) 2010 परीक्षा की गहनता से जांच प्रारंभ कर दी है।.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दोनों ही भर्तियों में सीबीआई टीम को गड़बड़ी के कई अहम सुराग मिले हैं। खासतौर से एपीएस 2010 में ज्यादा गड़बड़ी मिलने की बात सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई को एपीएस के चयनितों की कई सूची मिली है। सूची अलग-अलग है। सीबीआई इस सूची की पड़ताल कर रही है। इस भर्ती को लेकर शिकायत हुई है कि इसमें भाई-भतीजावाद करते हुए लोक सेवा आयोग और शासन के अफसरों के रिश्तेदारों और करीबियों को चयनित किया गया है।.

इसी तरह पीसीएस 2015 की मुख्य परीक्षा लेकर भी कुछ अहम जानकारियां सीबीआई को मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने आयोग से इन दोनों भर्तियों से जुड़े कुछ और दस्तावेज मांगे हैं। यह दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए आयोग के अफसरों और कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। सीबीआई ने अभी इन दोनों भर्तियों पर ही पूरा फोकस किया है। इन दोनों भर्तियों को लेकर सीबीआई बहुत जल्द कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है। .

Previous Post Next Post