DAILY CURRENT AFFAIRS IN ONE LINE :: 22 MARCH 2019 ,CLICK HERE AND READ

DAILY CURRENT AFFAIRS IN ONE LINE :: 22 MARCH 2019 ,CLICK HERE AND READ




•    भारत ने जिस देश में जारी स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स में 19 मार्च 2019 तक कुल 233 पदक जीत लिए जिनमें 60 स्वर्ण, 83 रजत और 90 कांस्य पदक शामिल हैं- संयुक्त अरब अमीरात


•    टी-सीरीज़ अपने जिस प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर सर्वाधिक सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल बन गया है- प्यूडिपाई


•    वह बैंक जिसके करीब 2 अरब डालर कर्ज की धोखाधड़ी मामले में मुख्य अभियुक्त नीरव मोदी को ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया है- पंजाब नेशनल बैंक


•    भारतीय मूल के जिस सांसद ने 'न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी' की ओर से कनाडाई संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में पहले अश्वेत नेता के रूप में पदार्पण किया जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया- जगमीत सिंह


•    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने मार्च 2019 में जिस राज्य के मुख्य सचिव को राज्य के शैक्षिक पाठ्यक्रम में पर्यावरण विषय को शामिल करने का निर्देश दिया है-बिहार


•    संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 'विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2019' के मुताबिक, भारत खुशहाल देशों की सूची में पिछले साल के मुकाबले 7 स्थान नीचे गिरकर जितने पायदान पर पहुंच गया है-140वें


•    वह देश जिसके ऊर्जा विभाग ने बताया कि देश का पहला 'एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर' 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा जो प्रति सेकेंड अरबों गणनाएं करने में सक्षम होगा- अमेरिका


•    भारतीय नौसेना के अनुसार, 1971 के जिस युद्ध के समय भारतीय पनडुब्बी के दिग्गज कमांडर रहे कैप्टन मोहन नारायण राव सामंत का दिल का दौरा पड़ने से 20 मार्च 2019 को निधन हो गया- बांग्लादेश युद्ध


•    युद्धग्रस्त जिस देश में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव टाल दिया गया है और अब यह 28 सितंबर को होगा- अफगानिस्तान


•    जिस देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में असॉल्ट राइफलों और सेमी-ऑटोमैटिक बंदूकों की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध की घोषणा की- न्यूज़ीलैंड



Previous Post Next Post