सिद्धार्थनगर में फर्जी शिक्षक भर्ती में मास्टरमाइंड समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

सिद्धार्थनगर में फर्जी शिक्षक भर्ती में मास्टरमाइंड समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



बेसिक शिक्षा विभाग में तीन वर्ष से बीएड व टीईटी के शैक्षिक प्रमाणपत्र तैयार कर फर्जी सहायक अध्यापक, बीएसए कार्यालय सिद्धार्थनगर में नियुक्त वरिष्ठ सहायक व गिरोह के सरगना सहित तीन अभियुक्तों को एसटीएफ ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया। इनके पास से 3 आधार कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, एक वीजा कार्ड, 9 टीईटी प्रमाण पत्र, 10 डीएलएड अंक तालिका और एक पिस्टल समेत कई वस्तुएं एसटीएफ ने बरामद किया।

एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों गोविन्द, राकेश और धम्रेद्र को थाना सिद्धार्थनगर में दाखिल कर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर में वांछित अभियुक्त गोबिन्द गुप्ता व राकेश कुमार के गोरखपुर आने की सूचना मिली। एसटीएफ टीम ने बेतिया हाता हनुमान मंदिर गेट के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर बीएसए कार्यालय में नियुक्त धम्रेन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि राकेश ही इस गिरोह का सरगना है जो सहायक अध्यापक के पद पर सिद्धार्थनगर में 2009 में नियुक्त हुआ था। राकेश बीएसए कार्यालय के धम्रेन्द्र से मिलकर अभ्यर्थियों के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति करवाता था। फर्जी दस्तावेज तैयार करने का कार्य अश्वनी श्रीवास्तव द्वारा किया जाता है। अभ्यर्थियों को खोजने का कार्य जितेन्द्र व रूपेश द्वारा किया जाता था। गिरफ्तार राकेश ने बताया कि फर्जी प्रपत्रों के आधार पर प्राइमरी अध्यापक के पद पर विनोद कुमार राय, अजय सिंह, दिवाकर क्लर्क, रामकला वरुण क्लर्क, दुग्रेश क्लर्क, रामशरण क्लर्क, धमेन्द्र वरिष्ठ सहायक, भूपेन्द्र मिश्रा उर्फ दीपू मिश्रा दैनिक वाहन चालक के साथ मिलकर कई लोगों की फर्जी नियुक्ति करवायी है।



Previous Post Next Post