हैरानी : दिल्ली के 77 फीसदी अतिथि स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा में फेल , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

हैरानी : दिल्ली के 77 फीसदी अतिथि स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा में फेल , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों का भविष्य बनाने वाले शिक्षक ही खुद परीक्षा में फेल हो गए हैं। इन स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों में से 77.5 फीसदी भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अंक भी हासिल नहीं कर पाए। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर इसका खुलासा किया है। .

इसके बावजूद, दिल्ली सरकार हाईकोर्ट से इन अतिथि शिक्षकों की सेवा अगले छह माह के लिए बढ़ाने की गुहार लगा रही है। डीएसएसबी ने बताया कि नियमित शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा में 21,135 अतिथि शिक्षकों में से 16,383 (77.5%) अतिथि शिक्षक पास होने के लिए न्यूनतम अंक भी नहीं ला सके। मामले की अगली सुनवाई चार मार्च को होगी। डीएसएसएसबी ने गैर सरकारी संगठन ‘सोशल ज्यूरिस्ट' की ओर से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल द्वारा दाखिल याचिका के जवाब में यह जानकारी दी है।.



Previous Post Next Post