सीबीएसई :::...तो दो घंटे में हल करना होगा छात्रों को पेपर , नवीं से बारहवीं तक के मूल्यांकन को बदलने की तैयारी में बोर्ड , 70 अंकों के प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे होगी समयसीमा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

सीबीएसई  :::...तो दो घंटे में हल करना होगा छात्रों को पेपर , नवीं से बारहवीं तक के मूल्यांकन को बदलने की तैयारी में बोर्ड , 70 अंकों के प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे होगी समयसीमा , क्लिक  करे और पढ़े पूरी खबर 



सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) परीक्षा और मूल्यांकन के तरीके को बदलने की तैयारी में है। सीबीएसई स्कूल आधारित आतंरिक मूल्यांकन को अधिक मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठा रहा है। इसके तहत नौवीं से बारहवीं के प्रश्नपत्रों में बड़े स्तर पर बदलाव होगा। बोर्ड 70 अंकों से कम वाले प्रश्न पत्रों को हल करने का समय घटाएगा। बदलावों के लागू होने पर 70 अंक से कम वाले पेपर हल करने के लिए दो घंटे मिलेंगे। .

सीबीएसई 2019-20 की परीक्षा में कई प्रकार के बदलाव करने की तैयारी में है। इसमें परीक्षा से लेकर मूल्यांकन तक में बदलाव किया जाएगा। मूल्यांकन प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए सीबीएसई ने विभिन्न हितधारकों से परामर्श लिया था जिसमें बोर्ड को तमाम सुझाव मिले थे। इसके बाद हुए नवीं व दसवीं में आंतरिक मूल्यांकन में बदलाव किया है। साथ ही अंकों के विभाजन में भी बदलाव किया जाएगा।यदि सबकुछ ठीक रहा तो ऐसे प्रश्न पत्रों के लिए समय सीमा को घंटे किया जा सकता है। सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. रामानंद चौहान के अनुसार मूल्यांकन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बोर्ड हर स्तर पर काम करा है। साथ ही परीक्षा में भी कई प्रकार के बदलाव करने पर काम चल रहा है। बोर्ड की कोशिश छात्रों की प्रतिभा को निखाकर उनका सही मूल्यांकन करने की है। .

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Previous Post Next Post