सिपाही भर्ती जनवरी-2018 : 29 अप्रैल से दो चरणों में होगा चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर


सिपाही भर्ती जनवरी-2018 : 29 अप्रैल से दो चरणों में होगा चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर




सिपाही भर्ती जनवरी-2018 के तहत चयनित 41,520 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में नागरिक पुलिस के 23,520 सिपाहियों का प्रशिक्षण 29 अप्रैल से और दूसरे में पीएसी के 18 हजार अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 11 नवंबर से कराने की योजना है। प्रशिक्षण निदेशालय के एक अधिकारी की मानें तो प्रशिक्षण क्षमता कम होने से इसे दो भागों में बांटा गया है। पहले चरण के लिए 29 अप्रैल से कुल स्थायी और अस्थाई 84 केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। यह प्रशिक्षण 29 अक्तूबर को समाप्त होगा। 12 दिन के अंतराल के बाद 11 नवंबर से दूसरे चरण के लिए पीएसी के 18000 सिपाहियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
निदेशालय ने सभी केंद्रों को प्रशिक्षण के लिए समय सारिणी भेज दी है। वर्चुअल क्लास की व्यवस्था का दोबारा ट्रायल कर लिया गया है। महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए अलग व्यवस्था की गई है। यूपी के अलावा सीआईएसएफ आरटीसी देवली राजस्थान और सीआईएसएफ मुंडाली उड़ीसा में 1400 रंगरूट प्रशिक्षित किए जाएंगे।

मालूम हो कि सिपाही भर्ती-2018 (जनवरी) का अंतिम चयन परिणाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने 18 फरवरी को जारी किया था। इसमें नागरिक पुलिस के 23520 अभ्यर्थियों में 4704 महिला अभ्यर्थी हैं। इसके लिए 14 जनवरी-2018 को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। 
Previous Post Next Post