डेली करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 मार्च 2019 , क्लिक करे और पढ़े

डेली करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 मार्च 2019 , क्लिक करे और पढ़े 




•    सुप्रीम कोर्ट ने 2013 आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई द्वारा जिस क्रिकेटर पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है- श्रीसंत


•    कर्नाटक में लिंगायत समुदाय की जिस पहली महिला जगदगुरु और बसवा धर्म पीठ प्रमुख का 14 मार्च 2019 को बेंगलुरु के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया- माते महादेवी


•    कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, एम.आर. कुमार को जितने साल के लिए देश की सबसे बड़ी व सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है-5 साल


•    भारत ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान से मांग की है कि वह ऐतिहासिक करतारपुर गुरुद्वारे तक जाने के लिए प्रतिदिन जितने भारतीय और भारतीय मूल के श्रद्धालुओं को वीज़ा मुक्त प्रवेश की सुविधा दे-5,000 भारतीय


•    आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने जिस पूर्व भारतीय कप्तान को टीम के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है- सौरव गांगुली


•    संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा इस नाम से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु प्रदूषण से भारत में 1.24 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई है – GEO-6


•    इन दिन विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है – 15 मार्च


•    वह देश जहां एक आतंकी ने दो मस्जिदों पर हमला करके 49 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है – न्यूज़ीलैंड


•    वह बैंक जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्राइवेट बैंक घोषित किया है – आईडीबीआई


•    वह राज्य जहां वेस्ट नील वायरस का पहला मामला सामने आया है – केरल

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Previous Post Next Post