10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परिणाम को क्रमिक अनशन जारी , परिणाम जारी होने तक जारी रहेगा अनशन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परिणाम को क्रमिक अनशन जारी ,  परिणाम जारी होने तक जारी रहेगा अनशन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का क्रमिक अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।.

आयोग परिसर में चल रहे प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सभा की, जिसमें परिणाम घोषित न किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड मोर्चा से जुड़े अनशनरत छात्रों की आयोग के संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय से वार्ता हुई। संयुक्त सचिव ने छात्रों से वही बात रही, जो पूर्व में आयोग के अध्यक्ष वार्ता में कह चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस भर्ती को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं की वजह से विधिक अड़चन आ गई है इसलिए परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है। एलटी ग्रेड शिक्षकों के दस हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया 15 मार्च 2018 को प्रारंभ हुई थी। 29 जुलाई को लिखित परीक्षा कराई गई थी।.

वार्ता में मोर्चा संयोजक विक्की खान, अध्यक्ष शेर सिंह, कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार पाल, अनिल उपाध्याय, अभिलाषा, विधु कांत, पंकज, अमितेश यादव, प्रतिभा दूबे, अपर्णा तिवारी, ज्योति सिंह, प्रतिमा, नीता रीना वर्मा, समर सिंह, बृजेश यादव, नितिन चौधरी, कुलदीप यादव आदि उपस्थित थे। अनशन बुधवार को भी जारी रहेगा।.

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Previous Post Next Post