टीजीटी परीक्षा का यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन पर फिर से अड़ंगा , अब 10 से शुरू होगा मूल्यांकन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

टीजीटी परीक्षा का यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन पर फिर से अड़ंगा , अब 10 से शुरू होगा मूल्यांकन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इण्टरमीडिए की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार व शनिवार को पीजीटी/टीजीटी की परीक्षा होने के कारण अब दस मार्च से शुरू होगा। उक्त जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विद्यालयों/परीक्षकों के नियुक्ति पत्र बोर्ड कार्यालय से प्राप्त हुए हैं, जिन्हें संबंधित विद्यालयों/परीक्षकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद के समस्त हाईस्कूल/ इण्टरमीडिएट के प्रधानाचायरे को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने विद्यालय के मुल्यांकन के लिफाफे उनके कार्यालय में स्थित कक्ष संख्या पांच से प्राप्त कर लें तथा संबंधित परीक्षकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दस मार्च को आवंटित मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रात: नौ बजे उपस्थित होकर मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ करें।लखनऊ (एसएनबी)। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। इसके अतिरिक्त मूल्यांकन केन्द्र के अन्दर मूल्यांकन अवधि में विद्यालय प्रबंधन व किसी भी बाहरी (जो परीक्षा कार्य से संबंधित ना हो) व्यक्ति को किसी भी दशा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Previous Post Next Post