एनआईओएस : 10वीं-12वीं की परीक्षा दो अप्रैल से , ' दो अप्रैल से होने वाली परीक्षा में 26 हजार 252 छात्र-छात्राएं लेंगे भाग. , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

एनआईओएस : 10वीं-12वीं की परीक्षा दो अप्रैल से , ' दो अप्रैल से होने वाली परीक्षा में 26 हजार 252 छात्र-छात्राएं लेंगे भाग. , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 

'



राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए बनाए गए कुल 75 केंद्रों में 26 हजार 252 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।.

एनआईओएस ने अप्रैल में शुरू होने वाली परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत इस बार दो अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं चार मई तक चलेंगी। दोपहर 2:30 बजे परीक्षा शुरू होगी जो शाम 5:30 बजे छूटेगी। परीक्षा के लिए इस बार आठ संवेदनशील केंद्रों समेत कुल 75 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार कुल 26 हजार 252 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे, इसमें से 10वीं में 9 हजार 160 जबकि, 12वीं में 17 हजार 92 छात्र शामिल हैं। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक एसके तंवर ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संस्थान का मकसद सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराना है।.

सचल दल भी रहेगा तैनात: संस्थान इस साल नकलविहीन परीक्षा कराने पर ध्यान दे रहा है। इस सभी केंद्रों के लिए दो से तीन सदस्यीय सचल दल की टीम बनाई गई है, जो समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी। .


Previous Post Next Post