डेली करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 06 मार्च 2019 , क्लिक करे और पढ़े

डेली करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 06 मार्च 2019 , क्लिक करे और पढ़े 




•    रक्षा मंत्रालय के अनुसार, थलसेना की जितने शाखाओं में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन दिया जाएगा-10


•    वह देश जिसके साथ व्यापार युद्ध और आर्थिक मंदी के संकेतों के बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 2019 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का लक्ष्य घटा दिया है- अमेरिका


•    फोर्ब्स के मुताबिक, फेसबुक को-फाउंडर मार्क ज़करबर्ग को पछाड़कर 21 वर्षीय जिस देश की टीवी स्टार काइली जेनर सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड अरबपति बन गई हैं- अमेरिका


•    संयुक्त राष्ट्र (यूएन) रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण हर घंटे करीब जितने लोगों की मौत हो रही है-800


•    पुलवामा हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों को मिलनेवाली वीजा अवधि को 5 साल से घटाकर जितने महीने का कर दिया है-3 महीना


•    वह राज्य जिसमें हाल ही में राइस नॉलेज बैंक की शुरुआत हुई है – असम


•    केंद्र सरकार ने इन्हें हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है – हसमुख अधिया


•    वह विभाग जिसके तहत केंद्र सरकार CPSEs की गैर-प्राथमिक परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण में तेज़ी लाने हेतु एक विशेष सेल स्थापित करने की योजना बनाई गई है - DIPAM


•    वह राज्य जिसने विश्वक बैंक के साथ व्यबय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ता क्षर किए – छत्तीसगढ़


•    उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना के लिए जिस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ 96 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये हैं – विश्व बैंक

Previous Post Next Post