नौ शिक्षकों की तैनाती, मौके पर मिले सिर्फ चार , बाराबंकी में सीडीओ ने लिया प्राइमरी स्कूलों का जायजा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

नौ शिक्षकों की तैनाती, मौके पर मिले सिर्फ चार , बाराबंकी में सीडीओ ने लिया प्राइमरी स्कूलों का जायजा , क्लिक  करे और पढ़े पूरी खबर 
 



सीडीओ मेधा रूपम शुक्रवार को प्राइमरी शिक्षा का जायजा लेनी निकलीं तो पल-पल पर अव्यवस्था के हालत मिले। नगर के जिन्हौली के जूनियर हाईस्कूल के सामने से दिन में एक बजे सीडीओ निकलीं तो देखा कि परिसर में विद्यार्थी घूम रहे हैं और शिक्षिकाएं बाहर बैठी गपशप में जुटी हैं। इस पर उन्होंने फोटो खींच ली। कुछ देर बाद वह स्कूल पहुंच गई तो परिसर में बैठी शिक्षिकाएं कक्षा की ओर भागीं। सीडीओ ने बाहर बैठने की वजह पूछी तो शिक्षिकांए मना करने लगी। इसके बाद सीडीओ ने उनको बाहर बैठने की फोटो दिखाई तो उनके होश उड़ गए। सीडीओ ने पाया कि यहां पर 9 शिक्षकों व तीन अनुदेशक की तैनाती है, लेकिन मौजूद महज हेड मास्टर उमा सिंह, शिक्षक रीता रामसागर, प्रियंका, फिजा अब्बास रिजवी ही थीं। दो शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा ड्यूटी पर होना बताया गया। शेष शिक्षक व अनुदेशक गैर हाजिर मिले। इसके बाद छात्र उपस्थिति का जायजा लिया। यहां पर पंजीकृत 161 विद्यार्थियों में से महज 21 छात्र-छात्राएं ही मौजूद मिलीं। रजिस्टर पर 45 बच्चों की उपस्थिति दर्ज पाई गई। विद्यार्थियों की कम मौजूदगी की वजह शिक्षकों ने शुक्रवार का दिन बताया लेकिन पिछले शुक्रवार की तिथियों में देखा तो सभी में उपस्थिति 100 से अधिक की थी। इस पर उन्होंने संदेह जताया कि यहां पर उपस्थिति दर्ज करने में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। परिसर में सभी ओर गंदगी पाई। एमडीएम में खुला हुआ मसाला प्रयोग किया जा रहा था। चावल अच्छा नहीं पाया गया। इसी परिसर के प्राथमिक स्कूल में यहीं हाल मिला।


Previous Post Next Post