परीक्षा केंद्र में झांकने की भी हिम्मत न करें नकल माफिया वर्ना जेल जाएंगे: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

परीक्षा केंद्र में झांकने की भी हिम्मत न करें नकल माफिया वर्ना जेल जाएंगे: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा



उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफिया सरकार के निशाने पर हैं। अगर किसी माफिया ने परीक्षा केंद्र के आसपास झांकने की भी हिम्मत की तो वह सीधे जेल जाएगा। परीक्षा केंद्रों के अंदर नकल पकड़ी गई तो उसके दोषी को भी जेल जाना पड़ेगा।  सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। वे अपनी मेधा शक्ति का उपयोग करें और शिक्षक उनकी प्रतिभा निखारें। बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से पूरी तरह नकलविहीन कराने की तैयारी की जा चुकी है। परीक्षा पूरी पारदिर्शता के साथ होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि विश्वविद्यालय और बोर्ड परीक्षाएं एक साथ होंगी। दोनों परीक्षाओं में कोई अव्यवस्था क्षम्य नहीं होगी।  

डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट ने साबित कर दिया है कि आजादी के बाद यह पहली ऐसी सरकार है, जिसे गांव, गरीब, किसान, मध्यमवर्ग के साथ देश के हर नागरिक की चिंता है। बजट में 6.5 लाख तक के स्लैब पर टैक्स नहीं है। इसका उद्देश्य यह है कि सरकार आम आदमी तक विकास पहुंचाना चाहती है। पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, मुद्रा लोन, फसल बीमा, मृदा परीक्षा और किसानों की ऋण माफी से ऊपर उठकर पीएम मोदी ने किसानों के खातों में छह हजार रुपये भेजने की शुरुआत की है। जो 60 साल से राज करते चले आ रहे थे, वह किसानों के खातों में 60 रुपये भी नहीं भेज पाए। 


Previous Post Next Post