वीडीओ पद के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन ,उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग घोषित नहीं कर रहा है परिणाम , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

वीडीओ पद के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन ,उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग घोषित नहीं कर रहा है परिणाम , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के ग्राम्य विकास अधिकारी(वीडीओ) पद के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को आयोग के कार्यालय परप्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रिक्त पदों पर समायोजन किये जाने की मांग कर रहे थे।आयोग के कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का आरोप है कि वर्ष-2016 में वीडीओ के 3133 पदों में करीब 350 पद रिक्त है। इन पदों के लिए जो कटआफ निर्धारित किया गया था, उसके मुताबिक कई अभ्यर्थी चयन पाने योग्य है। इसके बाद भी आयोग अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित नहीं कर रहा है। इन पदों के अभ्यर्थी सोमवार को आयोग के कार्यालय पर वार्ता के लिए पहुंचे। उनसे आयोग का कोई अधिकारी वार्ता के लिए तैयार नहीं हुआ। इससे नाराज अभ्यर्थी सारी रात आयोग के कार्यालय सामने जमे रहे। विभूतिखण्ड थाने की पुलिस उन्हें समझा-बुझाकर शान्त कराने पहुंची। इस दौरान आयोग के अफसरों ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि चयनित अभ्यर्थियों का विवरण ग्राम्य विकास को भेज दिया गया है। इस बारे में ग्राम्य विकास विभाग ही कोई निर्णय लेगा।



Previous Post Next Post