यूपी लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम में विधिक अड़चन , आयोग के अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को दी जानकारी , परिणाम के लिए आयोग पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम में विधिक अड़चन , आयोग के अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को दी जानकारी , परिणाम के लिए आयोग पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित करने में विधिक अड़चन सामने आ गई है। इस वजह से इसका परिणाम जारी करने में मुश्किल हो रही है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध यादव ने यह जानकारी परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आयोग दफ्तर पर प्रदर्शन करने गए प्रतियोगी छात्रों से हुई वार्ता में दी।.

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में अध्यक्ष ने कहा कि सात फरवरी को हुई आयोग की बैठक में परिणाम घोषित करने का प्रयास किया गया था लेकिन इसे लेकर कुछ ऐसी विधिक अड़चन आ गई है, जिस कारण कदम पीछे करना पड़ा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी विधिक बाधा है उसे दूर करते हुए परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। खराब मौसम के बाद भी परिणाम को लेकर प्रतियोगियों का आयोग दफ्तर के सामने प्रदर्शन जारी रहा। एलटी ग्रेड परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर यह सातवां प्रदर्शन था। अध्यक्ष से वार्ता करने वाले प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा के संयोजक विक्की खान, अध्यक्ष शेर सिंह, पल्लवी यादव, कुलदीप, पंकज राना शामिल रहे। प्रतियोगी मोर्चा ने अब इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। संयोजक विक्की खान का कहना है कि परिणाम के लिए अब आंदोलन के साथ ही न्यायिक लड़ाई भी होगी।.



Previous Post Next Post