पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने की हड़ताल , बिगड़ी सरकारी कामकाज की चाल , सरकार से वार्ता विफल , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने की हड़ताल , बिगड़ी सरकारी कामकाज की चाल , सरकार से वार्ता विफल , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



ऐस्मा लागू होने के बावजूद पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों की हड़ताल ने बुधवार को सरकारी कामकाज की 'चाल' बिगाड़ दी। शाम को कर्मचारियों और सरकार के बीच हुई वार्ता विफल रही। मुख्य सचिव के साथ बैठक में कर्मचारियों ने सरकार के 14 प्रतिशत वाले फॉर्म्युले को नकारते हुए हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रखने का ऐलान किया है।

कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी 'पुरानी पेंशन बहाली मंच' के बैनर तले कर्मचारी हड़ताल पर हैं। बुधवार सुबह कर्मचारी दफ्तर पहुंचे हाजिरी लगाई, लेकिन सीट पर बैठने के बजाय दफ्तर से बाहर या कैंटीन का रुख कर लिया। आरटीओ, निबंधन, वाणिज्यकर, समाज कल्याण, सिंचाई, कृषि, श्रम, कोषागार, बीएसए कार्यालय, डायट, अर्थ एवं संख्या, नियोजन, मातृ शिशु कल्याण, सूचना विभाग, वित्तीय प्रबंधन एवं प्रशिक्षण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, मत्स्य, जवाहर भवन व इंदिरा भवन (तीस विभागों में) समेत अन्य विभागों में यही हाल रहा। कार्यालयों पर तालाबंदी के बाद कर्मचारियों ने गेट मीटिंगें कीं। मोटरसाइकल रैलियां निकालीं।


Previous Post Next Post