वीकली करंट अफेयर्स :: 28 जनवरी से 02 फरवरी 2019 ,क्लिक करे और पढ़े


वीकली करंट अफेयर्स :: 28 जनवरी से 02 फरवरी 2019 ,क्लिक करे और पढ़े 




•    केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने लाख रुपए कर दिया है-5 लाख रुपए

•    बजट 2019 में घर किराए से आय पर टीडीएस की सीमा को 1.8 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने लाख रुपए किया गया है-2.4 लाख रुपए

•    वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 की अहम घोषणाओं में से एक पीएम किसान योजना है जिसके तहत सीमांत किसानों को जितने हजार रुपये प्रति वर्ष की सहायता राशि दी जाएगी-6000 रुपये

•    बजट 2019 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन को बढ़ाकर जितने करोड़ रुपये कर दिया गया है-750 करोड़ रुपये

•    वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए जितने हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किये गए है-19 हज़ार करोड़ रुपये

•    बजट-2019 भाषण में गायों की सुरक्षा को लेकर जिस आयोग की स्थापना की घोषणा की गई है- राष्ट्रीय कामधेनु आयोग

•    बजट-2019 में रक्षा बजट की घोषित राशि है – 3 लाख करोड़ रुपये

•    बजट-2019 में जिस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है – प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना

•    बजट 2019 के भाषण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इतनी राशि आवंटित करने की घोषणा की गई है – 19 हज़ार करोड़ रुपये

•    पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गये विज़न-2030 में निहित आयामों की संख्या है – 10

•    वह पूर्व रक्षा मंत्री जिसकी अगुवाई में 1974 में देश की सबसे बड़ी रेलवे हड़ताल का आह्वान किया गया था – जॉर्ज फ़र्नांडिस

•    लंदन की कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में इस कम्पनी को भारत की सबसे मूल्यवान कम्पनी घोषित किया गया है – टाटा ग्रुप

•    वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा हाल ही में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार स्टील उत्पादन की दृष्टि से भारत का स्थान है – दूसरा

•    वह राज्य जहां 250 सरकारी स्कूलों में 11,000 नई कक्षाओं के निर्माण का उद्घाटन किया गया है – दिल्ली

•    वह स्थान जहां का हवाई अड्डा विश्व का सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला हवाई अड्डा है – दुबई

•    भारत में 11 साल पहले मिले सुपरबग से जुड़े जीन blaNDM-1 की इस स्थान पर पहचान सुनिश्चित हो पाई है – आर्कटिक

•    दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेज़ोस के एरोस्पेस स्टार्टअप का नाम जिसने अमेरिका में रॉकेट इंजन के अपने नए प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है - ब्लू ओरिजिन

•    कॉफीहाउस चेन 'स्टारबक्स' के पूर्व सीईओ का नाम है जिन्होंने हाल ही में कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं - हॉवर्ड शुल्ज़

•    यूएन जॉइंट ह्यूमन राइट्स ऑफिस ने कहा है कि इस देश में 50 से अधिक सामूहिक कब्रों को खोजा गया है – कांगो

•    भारत की क्रिकेट टीम ने हाल ही में इस देश की टीम के खिलाफ 10 वर्ष बाद उसके ही घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है – न्यूजीलैंड

•    केंद्र सरकार ने पीएचडी छात्रों को मिलने वाली रिसर्च फेलोशिप में बढ़ोतरी करते हुए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) को 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर जितने रुपये प्रति माह कर दिया है-31,000 रुपये

•    जिस आईआईटी टीम ने नदी की धारा से बिजली बनाने वाला डिवाइस टेस्ट किया- आईआईटी-रूड़की

•    केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जिस राज्य के कोटपूतली स्थित आदर्श विद्या मंदिर में सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया- राजस्थान

•    केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने जिस राज्य में पहली स्वदेश दर्शन परियोजना का उद्घाटन किया- सिक्किम

•    ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में जिस देश को 78वें स्थान पर रखा गया है- भारत

•    वह लेखक जिन्हें हाल ही में श्रीलाल शुक्ल स्मृति साहित्य सम्मान दिया गया – रामधारी सिंह दिवाकर

•    वह राज्य सरकार जिसने ‘प्रोजेक्ट गौशाला’ के तहत राज्य में अगले चार महीने में 1,00 गौशालाएं खोलने का निर्णय लिया है – मध्य प्रदेश

•    वर्ष 2019 के अंतरिम बजट जिनके द्वारा पेश किया जायेगा उनका नाम है – पीयूष गोयल

•    वह अंतरराष्ट्रीय संगठन  जिसके द्वारा आयोजित कराये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम (PISA)-2021 में भाग लेने के लिए भारत ने समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं - OECD

•    यूएई और सऊदी अरब द्वारा लॉन्च की गई साझा डिजिटल करेंसी का नाम है – अबेर (Aber)

•    हाल ही में सीरिया और ईरान ने जितने समझौतों और ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं-11

•    वह देश जिसके नाविक ज़ॉन-लूक वैन डेन हीड ने 29 जनवरी 2019 को 212 दिन में बिना किसी अत्याधुनिक उपकरण की मदद से अकेले अपनी यॉट के ज़रिए समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने की रेस जीत ली- फ्रांस

•    केंद्र सरकार ने सूखा प्रभावित इलाकों के लिए सहायता के तौर पर जिस राज्य को अब तक का सबसे बड़ा 4714.28 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है- महाराष्ट्र

•    जिस आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष पी.सी. मोहनन और सदस्य जे.वी. मीनाक्षी ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग

•    भारत में कैद में रखे हाथियों के पहले सर्वे के अनुसार, देश में कुल जितने हाथी कैद में हैं-2,454

•    वह स्थान जहां ‘नमक सत्याग्रह स्मारक’ बनाया गया है – दांडी

•    भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्वस्थ भारत यात्रा के तहत जिस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया – तमिलनाडु

•    वह देश जहां की डार्लिंग नदी में सूखे के कारण हज़ारों मछलियां मरी हुई पाई गईं – ऑस्ट्रेलिया

•    हिंदी भाषा के लिए इन्हें हाल ही में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया – चित्रा मुद्गल

•    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की घोषणा की गई. इस एक्सप्रेस-वे का नाम रखा गया है – गंगा एक्सप्रेस-वे

•    वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बन गईं- साइना नेहवाल

•    नासा के अनुसार, जनवरी 2004 में लैंड करने वाले उसके ऑपरच्यूनिटी रोवर यान ने मंगल ग्रह पर जितने साल पूरे कर लिए हैं-15 साल

•    रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि शारीरिक रूप से अक्षम पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को प्रति माह कम-से-कम जितने हजार रुपये पेंशन दी जाएगी-18 हजार

•   राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड के आंकड़ों के मुताबिक, हाईकोर्ट के प्रत्येक जज के पास जितने केस लंबित हैं-4,419

•    आईसीसी ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद को नस्लवाद विरोधी कोड तोड़ने का दोषी मानते हुए उन पर जितने मैचों का बैन लगाया है-04

•    इन्होने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 में पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब जीता – नोवाक जोकोविच

•    पहली जापानी महिला टेनिस खिलाड़ी का नाम जिसने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का ख़िताब जीता – नाओमी ओसाका

•    वह राज्य जहां प्रधानमन्त्री मोदी ने हाल ही में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की एकीकृत रिफाइनरी विस्तार परियोजना राष्ट्र को समर्पित की – केरल

•    इन्हें वर्ष 2019 में भारत रत्न के लिए चयनित किया गया - नानाजी देशमुख, भूपेन हज़ारिका और प्रणब मुखर्जी

•    ‘ट्रेन-18’ का नाम बदलकर रखे जाने की घोषणा की गई है – वंदे भारत एक्सप्रेस


Previous Post Next Post