पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य के कर्मचारी-शिक्षक सहित देश के सभी राज्यों के कर्मचारी 21 को घेरेंगे संसद भवन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

   पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य के कर्मचारी-शिक्षक सहित देश के सभी राज्यों के कर्मचारी 21 को घेरेंगे संसद भवन  , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




 पुरानी पेंशन बहाली सहित लम्बित 14 सूत्रीय मांगों की पूर्ति संभव न होने से क्षुब्ध उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों के कर्मचारी 21 फरवरी को दिल्ली कूच कर संसद भवन का घेराव करेंगे। राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी फेडरेशन ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने व सभी प्रकार के अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांगों को लेकर 21 फरवरी को संसद भवन कूच करने की घोषणा पिछले दिनों की थी। जिसमें सभी राज्यों के कर्मचारी और शिक्षक शामिल होगें। फेडरेशन से सम्बन्धित प्रदेश के कर्मचारियों के मुख्य संगठन उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने संसद घेराव कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारियां तेज कर दी हैं। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश मिश्र व राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एसपी सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस रैली में अकेले उत्तर प्रदेश से दस हजार से अधिक की संख्या में कर्मचारी शिक्षक भाग लेने जाएंगे। अखिल भारतय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि एनडीए सरकार ने कार्यकारी आदेश जारी कर पहली जनवरी-2004 से पुरानी पेंशन व्यवस्था की जगह नये भर्ती हुए कर्मचारियों पर नेषनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) को पारित कर एनपीएस को लागू करने का स्थायी कानून बना दिया। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी फेडरेशन व उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ एनपीएस को वापस लेने और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने एनपीएस से प्रभावित सभी कर्मचारियों व अनियमित कर्मचारियो सहित सभी विभागों के लाखों कर्मचारियों से 21 फरवरी को संसद भवन कूच करने के कार्यक्रम में शामिल हो की अपील की है। 


Previous Post Next Post