जेईई मेन को सात मार्च तक आवेदन , परीक्षा सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक विभिन्न पालियों में होगी आयोजित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

जेईई मेन को सात मार्च तक आवेदन , परीक्षा सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक विभिन्न पालियों में  होगी आयोजित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



एनआईटीज, ट्रिपलआईटीज और केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआईज) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) को ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। .

छात्र सात मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करते हुए प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने इसी वर्ष जनवरी में हुई प्रवेश परीक्षा में पेपर दिया था वे छात्र आगामी परीक्षा में फिर से शामिल हो सकते हैं। जो छात्र किन्हीं कारणों से प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे वे छात्र भी प्रस्तावित परीक्षा में बैठ सकते हैं। .

उक्त संस्थानों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) वर्ष में दो बार प्रवेश परीक्षा करा रही है। इसमें पहली परीक्षा जनवरी में हो चुकी है। अब यह परीक्षा दूसरी बार अप्रैल में होगी। छात्रों को यह छूट है कि वे किसी एक परीक्षा अथवा दोनों में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा शुल्क आठ मार्च तक जमा किया जा सकेगा। परीक्षा सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक विभिन्न पालियों में केवल कंप्यूटर आधारित होगी। पहली पाली 9.30 से 12.30 बजे तक जबकि दूसरी 2.30 से 5.30 बजे तक चलेगी।.


Previous Post Next Post