यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 :: कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र संग आधार कार्ड लाएंगे ,शासन ने निर्देश किये जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी  बोर्ड परीक्षा 2019 :: कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र  संग आधार कार्ड लाएंगे ,शासन ने  निर्देश किये जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


यूपी बोर्ड परीक्षा सात फरवरी से शुरू होंगी। इस बार भी शासन ने नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही संवदेनशील केंद्रों को चिह्नित करते हुए सचल दस्तों को निगरानी रखने को कहा गया है। .

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक को पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड भी लाना होगा। साथ ही परीक्षा केंद्र पर आंतरिक सचल दस्ता भी होगा, जो बच्चों की तलाशी लेगा। .

हेल्पलाइन नंबर जारी किए: जनसामान्य की ओर से परीक्षा संबंधी दी जाने वाली आपत्तियों या सुझावों को प्राप्त करने के लिए एक ई-मेल आईडी बनाई गई है। जनपदीय शिक्षा अधिकारियों, निरीक्षण अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, परिषद के अधिकारियों व शासन-प्रशासन के अधिकारियों के मध्य परीक्षा संबंधी दिशा निर्देशों के आदान प्रदान के लिए व्हॉट्सअप ग्रुप बनाया गया है।.

परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना के आदान-प्रदान के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है। यह 24 घंटे कार्य करेगा।.

कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0532-2622767, 0532-2623182, 0532-2623139 हैं। शिकायतों के लिए लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1800-180-5607 स्थापित किया है।.



Previous Post Next Post