यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में नक़ल पर डीएम भी होंगे जिम्मेदार ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में  नक़ल पर डीएम भी होंगे  जिम्मेदार ,क्लिक करे और पढ़े  पूरी खबर 



 7 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सभी जिलों के डीएम-एसपी को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल पाए जाने पर सम्बन्धित डीएम, डीआईओएस, प्रधानाचार्य और केन्द्र अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। साथ ही, नकल माफिया एवं अन्य नकल कराने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। डीआईओएस स्वयं संवेदनशील केन्द्रों का निरीक्षण करें। 

परीक्षा केंद्रों पर रहेगी हथियारबंद पुलिस: योगी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के बाहर समाज विरोधी तत्वों या वाह्य व्यक्तियों को एकत्र न होने दें। इसके लिए धारा-144 लागू करने के साथ सभी अन्य एहतियाती उपाय किए जाएं। एडीएम-एसडीएम यह सुनिश्चित करेंगे परीक्षा केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ न हो। केन्द्रों के बाहर समाज विरोधी तत्वों और नकल में संलिप्त बाहरी व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के लिए केन्द्रों पर सशस्त्र बल की व्यवस्था करवाई जाए। अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर जरूरी हो तो एसटीएफ भी लगाई जाए। एलआईएयू को भी सक्रिय किया जाए। परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के दौरान वॉयस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा के प्रभावी रूप से कार्य करने की जांच अवश्य की जाए। संवेदनशील जिलों में नियमित निरीक्षण के लिए डीआईओएस अलग से पेट्रोलिंग टीम का गठन करें। 


Previous Post Next Post