यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में प्रशासन द्वारा की गयी सख्ती का दिख रहा असर , परीक्षा छोड़ने वालो की संख्या छह लाख के पार , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में प्रशासन द्वारा की गयी सख्ती का दिख रहा असर , परीक्षा छोड़ने वालो की संख्या छह लाख के पार , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  



यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा में शुक्रवार को परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या छह लाख के पार पहुंच गई। परीक्षा छोड़ने वालों में हाईस्कूल के 5372 एवं इंटरमीडिएट के 7232 परीक्षार्थी शामिल हैं। इस प्रकार अब तक कुल 603812 छात्र-छात्राएं परीक्षा छोड़ चुके हैं। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 22 फरवरी को हाईस्कूल में 13 एवं इंटरमीडिएट में पांच, कुल मिलाकर 18 नकलची पकड़े गए। अब तक प्रदेश भर में कुल 252 नकलची पकड़े जा चुके हैं। बोर्ड परीक्षा में पहली पाली में हाईस्कूल की चित्रकला एवं इंटरमीडिएट की चित्रकला (आलेखन), चित्रकलस (प्राविधिक), रंजन कला की परीक्षा में 8344 परीक्षा केंद्रों पर 3030183 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल वाणिज्य एवं इंटरमीडिएट की भौतिकी की परीक्षा में 7857 केंद्रों पर 1491513 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड परीक्षा में अब तक कुल 39 परीक्षार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

डीआईओएस ने बदला केंद्र व्यवस्थापक
यूपी बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा के नेतृत्व में यमुनापार के केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिव कुमारी इंटर कॉलेज घटवा, प्रयागराज में केंद्र व्यवस्थापक को हटाकर परीक्षा केंद्र पर तैनात बाह्य केंद्र व्यवस्थापक को केंद्र व्यवस्थापक का काम सौंप दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कॉपी एवं प्रश्नपत्रों का रख रखाव ठीक नहीं पाए पर कार्रवाई की गई।


Previous Post Next Post