बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2019 और ccs विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एक ही दिन , अभ्यर्थियों के लिए परेशानी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2019 और ccs विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एक ही दिन , अभ्यर्थियों के लिए परेशानी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी की 11 अप्रैल को प्रस्तावित मुख्य परीक्षाओं पर एक बार फिर से संकट गहरा गया है। विवि की परीक्षाएं और बीएड एंट्रेंस 11 अप्रैल को है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को मुश्किल होगी। एनडीए और एकेटीयू एंट्रेंस भी एक ही दिन प्रस्तावित हैं। इन चारों विशेष परीक्षाओं की तिथि एक ही दिन पड़ने से छात्र परेशान होने लगे हैं। यदि तिथियां नहीं बदली तो छात्रों को कोई एक एग्जाम छोड़ना पड़ेगा।.

बोर्ड परीक्षाएं पहले होने से छात्र-छात्राएं तैयारी में जुटे हुए हैं। विवि की परीक्षाएं भी इसी महीने शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं के तुरंत बाद छात्र अभी से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी जुटे हुए हैं, लेकिन एंट्रेंस की तिथियां आपस में टकराने से छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी और बीएड की परीक्षाएं 11 अप्रैल को एक ही दिन होनी हैं। इस वर्ष यूजी-पीजी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी फॉर्म भरने की छूट दी गई है। इस एंट्रेंस के सेंटर विवि से संबद्ध कॉलेजों में ही बनते हैं। इस स्थिति में एक ही तिथि में बीएड और विवि की परीक्षा देने में छात्रों को मुश्किल होगी। वहीं 21 अप्रैल को बीटेक के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) प्रस्तावित है। इसी दिन एनडीए प्रथम का टेस्ट भी है। दोनों ही परीक्षाओं में इंटर के पेपर देने वाले छात्र पेपर देते हैं। ऐसे में छात्रों को एक ही तिथि में पेपर देने में परेशानी होगी। छात्र तिथियों में बदलाव की मांग कर रहे हैं।.


Previous Post Next Post