उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2019 :: प्रवेश परीक्षा के लिए 15 मार्च तक आवेदन , इस बार ऑफलाइन होगी परीक्षा , 20 फीसदी सीटें गैर राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2019 :: प्रवेश परीक्षा के लिए 15 मार्च तक आवेदन , इस बार ऑफलाइन होगी परीक्षा , 20 फीसदी सीटें गैर राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 

इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की राज्य प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल को ऑफलाइन होगी। ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से शुरू है। आवेदन 15 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। मई के अंतिम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होंगे और 17 जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। यह बातें विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. नंदलाल सिंह ने शनिवार को प्रेस क्लब में मीडिया से कही। .

उन्होंने बताया कि मास्टर कोर्सों में राज्य प्रवेश परीक्षा के जरिए विवि के सरकारी और निजी सरकारी कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा। एमटेक, एमआर्च, एमफार्मा, एमडेस कोर्सेज में दाखिले के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। स्नातक में प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला पाने वाले अभ्यर्थियों को ही समाज कल्याण के योजनाओं का लाभ मिलेगा। अब तक 70 हजार छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। यूपीआईडी, नोएडा में संचालित बीडेस में आल इंडिया स्तर से प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए 20 प्रतिशत सीटों आरक्षित कर दी गई है। स्नातक में बी-ओक एवं बी-प्लान तथा परस्नातक में डबल डिग्री एमटेक ( बीटेक+एमटेक फाइव इयर) के नए कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।




Previous Post Next Post