बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2019 के आवेदन 11 फरवरी से होंगे शुरू , 11 अप्रैल को होगी परीक्षा आयोजित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2019 के  आवेदन 11 फरवरी से होंगे शुरू , 11 अप्रैल को होगी परीक्षा आयोजित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



प्रदेश के एडेड-राजकीय और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में प्रवेश के लिए बीएड एंट्रेंस को 11 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन होंगे। छात्र 11 मार्च तक कोर्स में आवेदन करते हुए प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को होगी। यूजी-पीजी उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के साथ ही इस वर्ष अंतिम वर्ष का पेपर दे रहे स्टूडेंट भी एंट्रेंस में आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को फोटो के साथ-साथ इस वर्ष दोनों तर्जन उंगली की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। प्रत्येक आवेदन में छात्रों को 11 अंकों की पंजीकरण संख्या मिलेगी।.

बीएड सत्र 2019-2021 के लिए आवेदन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस वर्ष का एंट्रेंस टेस्ट बरेली यूनिवर्सिटी करा रही है। विवि ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन की घोषणा कर दी है। बीएड एंट्रेंस के लिए छात्र 11 फरवरी से 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क 13 मार्च तक जमा किया जा सकेगा। प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को दो पालियों में होगी। रिजल्ट 10-15 मई के बीच जारी होगा। इस वर्ष काउंसिलिंग एक से 30 जून प्रस्तावित है। एक जुलाई से बीएड का नया सत्र शुरू होगा। .


Previous Post Next Post