यूपी लोक सेवा आयोग से सूची जारी होने के दो महीने बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज नर्सो ने घेरा स्वास्थ्य भवन , किया बड़ा प्रदर्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी लोक सेवा आयोग से सूची जारी होने के दो महीने बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज नर्सो ने घेरा स्वास्थ्य भवन , किया बड़ा प्रदर्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


लोक सेवा आयोग से चयनित नर्सों ने गुरुवार को फिर से स्वास्थ्य भवन का घेराव किया। मुख्य गेट बंद करके सभी नर्स नारेबाजी करती रहीं। कई घंटों बाद डीजी स्वास्थ्य ने चयनित नर्सों से वार्ता कर उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया। उसके बाद भी नर्सें नहीं मानी। वह गांधी प्रतिमा पहुंच गईं। वहां पर काफी देर तक नारेबाजी करती रहीं। .

1650 नर्सों को नियुक्ति नहीं दे रहा स्वास्थ्य भवन: आयोग से चयनित करीब 1650 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति स्वास्थ्य भवन से होनी है। वहीं, आयोग से चयनित करीब 419 नर्सों को चिकित्सा शिक्षा विभाग अपने संस्थानों में अक्तूबर में ही नियुक्ति दे चुका है। वह सब वेतन तक पा चुके हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन चयनित नर्सों को अपने अस्पतालों में नियुक्त नहीं कर रहा है। इससे इन चयनित नर्सों में आक्रोश है। गुरुवार को नियुक्ति किए जाने की मांग के समर्थन में ही फिर से नर्सें स्वास्थ्य भवन पहुंच गईं। .

डीजी स्वास्थ्य से की वार्ता: स्वास्थ्य भवन में गुरुवार सुबह से दोपहर तीन बजे तक नर्सों ने मुख्य गेट बंद करके प्रदर्शन, नारेबाजी की। निदेशक प्रशासन पूजा पांडेय वार्ता के लिए नहीं आईं। काफी देर बाद दोपहर करीब तीन बजे नर्सों से स्वास्थ्य महानिदेशक ने वार्ता की। डीजी के आश्वासन से असंतुष्ट नर्सें वहां से पैदल ही हजरतगंज चली गईं।

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -


Previous Post Next Post