उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग :: हिन्दी असिस्टेंट प्रोफेसर के पेपर पर भी विवाद ,प्रतियोगी छात्रों का दूसरा गुट बता रहा अफवाह ,एक गुट ने की हिन्दी की परीक्षा को निरस्त करने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग :: हिन्दी असिस्टेंट प्रोफेसर के पेपर पर भी विवाद ,प्रतियोगी छात्रों का दूसरा गुट बता रहा अफवाह  ,एक गुट ने की हिन्दी की परीक्षा को निरस्त करने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की हिन्दी विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के पेपर को लेकर विवाद हो गया है। प्रतियोगी छात्रों का एक गुट आरोप लगा रहा है कि हिन्दी की परीक्षा में पूछे गए 70 में से 62 प्रश्न बाजार में बिकने वाली एक गाइड से लिए गए थे। वहीं प्रतियोगी छात्रों का दूसरा गुट इसे अफवाह बता रहा है।.

आरोप लगे रहे प्रतियोगियों ने शुक्रवार को आयोग में ज्ञापन देकर विज्ञापन संख्या 47 के तहत हुई हिन्दी की परीक्षा को निरस्त कर फिर से कराने की मांग की। इनका कहना है कि उत्तर कुंजी में इन प्रश्नों के वही उत्तर हैं, जो गाइड में दिए गए हैं। आयोग के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि परीक्षा के बीस दिन बाद इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है, जो गलत है। वहीं प्रतियोगी छात्रों के दूसरे गुट ने कहा कि आरोप लगाने वाले प्रतियोगी नहीं असामाजिक तत्व हैं। .

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -

Previous Post Next Post