यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस भर्ती 2016 के जारी रहे इंटरव्यू , पूछे गए अलग अलग मुद्दों पर प्रश्न , इलाहाबाद का नाम क्यों रखा गया प्रयागराज? , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस भर्ती 2016 के जारी रहे इंटरव्यू , पूछे गए अलग  अलग मुद्दों पर प्रश्न , इलाहाबाद का नाम क्यों रखा गया प्रयागराज? , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2016 मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शनिवार को भी जारी रहा। इंटरव्यू में एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि इलाहाबाद का नाम क्यों प्रयागराज रखा गया? शहर का नाम इलाहाबाद किसने रखा था? .



इंटरव्यू में बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से पूछा कि विवाह कितने प्रकार के होते हैं, अभ्यर्थी ने कहा आठ प्रकार के होते हैं, इस पर बोर्ड ने पूछा कि आप किस प्रकार से विवाह किया है, दहेज लिया था की नहीं, शादी में दहेज का क्या महत्व है? बोर्ड ने महिला अभ्यर्थी से पूछा कि आरबीआई विवाद क्या है, आरबीआई के नए गर्वनर का नाम क्या है, पूराने गर्वनर ने इस्तीफा क्यों दे दिया था? बोर्ड ने पूछा कि जीएसटी का पूरा नाम क्या है। जीएसटी से व्यापारियों को क्या लाभ और हानि हैं। सबरीमाला में विवाद क्यों चल रहा है? परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम की शुरूआत कब से हुई। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को क्या-क्या मीनू मिलते हैं? राफेल विवाद क्या है, इस प्रकरण में कितनी सच्चाई है? खेल से जुड़े प्रश्न बोर्ड ने अभ्यर्थियों से किया। क्रिकेट में खेले जाने वाली गेद की वजन और बल्ले की ऊचाई कितनी होनी चाहिए। .


नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -

Previous Post Next Post